JAMSHEDPUR -चाकुलिया- यास चक्रवात से हुए क्षति का आकलन करने एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पहुंचे चंदनपुर और श्यामसुंदरपुर पंचायत, तटवर्ती गांवों का किया निरीक्षण
JAMSHEDPUR>
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल द्वारा आज चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत चंदनपुर और श्यामसुंदरपुर पंचायत के तटवर्ती गांव का निरीक्षण किया गया । इस दौरान उन्होंने यास साइक्लोन से हुई क्षति का आकलन किया। चक्रवात से हुए क्षति को जानने को लेकर तटवर्ती गांवों में स्थलीय निरीक्षण भी किया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उराव एवं अंचल अधिकारी जयंती देवगम मौजूद रहे। इस दौरान पदाधिकारियों ने गांव में किसी को कोरोना संक्रमण के लक्षण यथा सर्दी, बुखार, खांसी आदि हैं या नहीं इसकी भी जानकारी ली तथा सभी को आवश्यक रूप से कोविड टीका लेने हेतु प्रेरित किया। ग्रामीणों को टीका लेने के प्रति जागरूक करते हुए बताया गया कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है, किसी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं देते हुए टीका अवश्य लें।
Comments are closed.