सड़क पर सुरक्षित व्यवहार विकसित करने हेतु पहल
संवाददाता,जमशेदपुर, 9 सितम्बर,
टाटा स्टील के सेफ्टी ऐंड अर्गोनोमिक्स डिपार्टमेंट तत्वावधान में स्टीलेनियम हॉल में भारी वाहन चालकों के पहले बैच के लिए रक्षात्मक ड्राइविंग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण चार सत्रों में प्रदान किया गया। इन सत्रों के आयोजन का उद्देश्य भारी वाहन चालकों के बीचसड़क पर सुरक्षित व्यवहार के प्रति जागरुकता पैदा करना है। प्रशिक्षण में करीब 200 चालकों ने हिस्सा लिया।प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन टाटा स्टील , वीपी शेयर्ड सर्विसेज सुरेश कुमार त्रिपाठी एवं चेयरमैन एपेक्स रोड ऐंड रेल सेफ्टी सब-कमिटी ने किया। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं पर अपनी चिंता जाहिर की और भारी वाहन चालकों के बीच सुरक्षित व्यवहार पैदा कर शून्य दुर्घटना सुनिश्चित करने पर जोर दिया। श्री कुमार ने कहा कि ‘‘परिवहन सुरक्षा एक बड़ी चुनौती है और सड़क पर रक्षात्मक ड्राइविंग मानदंडों का पालन करते हुए शून्य दुर्घटना सुनिश्चित की जा सकती है।
इस अवसर पर सेफ इंडिया’ के सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ धीरेन्द्र सामेनेनी ने भी ने सड़क सुरक्षा से संबंधित अपने अनुभवों की साझेदारी की। प्रशिक्षण के दौरान कई विषयों पर चर्चा हुई:
सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी
अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं को समझना
यातायात नियंत्रण प्रणाली (पुलिस/सड़क संकेत/ सिग्नल आदि)
वाहन चालक की जिम्मेदारी (सीट बेल्ट/दस्तावेज/प्रद ूषण आदि)
ड्राइविंग को प्रभावित करने वाले कारक (शराब/मोबाइल/व्याकुलता आदि)
ड्राइविंग का रक्षात्मक तरीका (लेन प्रबंधन/दर्पण और संकेतकों का उपयोग आदि)
गंभीर परिस्थितियों में ड्राइविंग (रात्रि/कोहरे/पहाड़ी/बारिश/जलजमाव आदि)
जोखिम का आभास (रोड स्कैन आदि)
Comments are closed.