JAMSHEDPUR -शिक्षाविद, संघ के स्वयंसेवक, समाजसेवी एवं घाटशिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ जामिनी कान्त महतो को दी गई श्रद्धान्जलि , कुणाल षाड़ंगी सहित कई रहे उपस्थित ।
JAMSHEDPUR
प्रख्यात शिक्षाविद, समाजसेवी, संघ के स्वयंसेवक एवं घाटशिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डाॅ जामिनी कान्त महतो का भुवनेश्वर के एक अस्पताल में निधन हो गया।
आज जादूगोड़ा में डाॅ महतो जी को नम आँखों से श्रद्धान्जलि दी गई। श्रद्धान्जलि सभा में विशेष रूप से उपस्थित भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि जामिनी सर का यूँ असमय चले जाना बहुत ज्यादा पीड़ादायक एवं दुखद है। उन्होंने न केवल अपने जिले एवं राज्य का नाम रौशन किया, बल्कि कई अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी व्याख्यान देकर देश को गौरवान्वित किया । उनके चले जाने से जो शून्यता की श्रृष्टि हुई है उसकी भरपाई बहुत मुश्किल है ।
श्रद्धांजली सभा में कुणाल षाड़ंगी के अलावे IPL क्रिकेटर जसकरण सिंह ,भााजपा जिला उपाध्यक्ष हिमांशु मिश्र, किसान मोर्चा प्रदेश मिडिया प्रभारी रोहित सिंह परमार, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रंगलाल महतो, महामंत्री हरप्रीत सिंह, जादूगोड़ा मंडल उपाध्यक्ष वर्धमान गुप्ता, जादूगोड़ा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गोपाल पटनायक एवं कौशिक कुमार, घाटशिला भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मंटु प्रजापति, नम्या फाउंडेशन के पुर्णेन्दु पात्र, उज्ज्वल गुप्ता, विनोद राय, शरत दास, अंशुमान देवनाथ, अमित दास, विशाल गोप, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष लतिका सिंह, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष राखी सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे ।
Comments are closed.