JAMSHEDPUR -नाम्या फाउण्डेशन की ओर से आयोजित PPL रक्तदान शिविर में पहुंचे कुणाल षाड़ंगी एवं IPL क्रिकेटर जसकरण सिंह
जमशेदपुर।
आज जादूगोड़ा के माटीगोड़ा पंचायत भवन में नाम्या फाउंडेशन की ओर से आयोजित PPL रक्तदान शिविर में उपस्थित होकर रक्तदाताओं का हौसला अफजाई किए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री कुणाल षाड़ंगी एवं IPL क्रिकेटर जसकरण सिंह ।
विगत दो हफ्ते से लगातार चल रहे रक्तदान शिविर में आज माँ रंकिणी कोविड केयर टीम की ओर से 40 युनिट रक्त संग्रह हुआ और टीम ने 160 रन का स्कोर बनाया।
शिविर में टीम के ऑनर हिमांशु मिश्र, कोच विश्वनाथ दण्डपाट, कप्तान विक्रम साहु, उप कप्तान विक्रम सिंह के अलावे किसान मोर्चा प्रदेश मिडिया प्रभारी रोहित सिंह परमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज प्रताप सिंह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रंगलाल महतो, महामंत्री हरप्रीत सिंह, जादूगोड़ा मंडल उपाध्यक्ष वर्धमान गुप्ता, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गोपाल पटनायक एवं कौशिक कुमार, घाटशिला भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मंटु प्रजापति, नम्या फाउंडेशन के पुर्णेन्दु पात्र, उज्ज्वल गुप्ता, विनोद राय, शरत दास, अंशुमान देवनाथ, अमित दास, विशाल गोप, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष लतिका सिंह, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष राखी सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे ।
Comments are closed.