JAMSHEDPUR – 160 से अधिक देशों में मनाया गया आनंद मार्ग के प्रवर्तक तारकब्रह्म श्री श्री आनंदमूर्ति जी का 100 वा जन्म दिवस**
मनुष्य का सुदृढ़ संकल्प ही उसे महान बना देता है
कोरोना से निजात पाने लिए सरकारी गाइडलाइन का पालन करते मानसाध्यात्मिक यात्रा के द्वारा परम पद पाना है
जमशेदपुर ,
जमशेदपुर एवं आसपास के जिलों में भी सादगी पूर्ण तरीके से गुरूदेव श्री श्री आनन्द मूर्ति जी का जन्म शताब्दी महोत्सव मनाया गया। सभी लोगों ने अपने अपने घर में “बाबा नाम केवलम्” महामंत्र का जाप किया वेविनार के माध्यम से 160 से भी अधिक देशों के साधकों ने भाग लिया। 45 भाषाओं में आनन्द वाणी पाठ किया गया। जमशेदपुर के आसपास के लगभग 3,000 से भी ज्यादा आनंद मार्गीयो ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाएं, इस अवसर पर साधकों को सम्बोधित करते हुए श्रद्धेय पुरोधा प्रमुख आचार्य विश्वदेवानन्द अवधूत
ने कहा कि मनुष्य का सुदृढ़ संकल्प ही उसे महान बना देता है।
सुदृढ़ संकल्प के कारण एक अति साधारण मनुष्य भी असाधारण व्यक्तित्व प्राप्त करता है। इसलिए लक्ष्य तक पहुंचने के लिए, यदि तुम्हारा बज्र कठोर संकल्प हो तो तुम भी महान हो सकते हो। याद रखो इस बज्र कठोर संकल्प के बिना जीवन में कुछ भी महत् प्राप्त नहीं किया जा सकता ।
उन्होंने कहा कि करोना महामारी से जो तबाही का दर्दनाक मन्ज़र बना है इससे निजात पाने लिए सरकारी गाइडलाइन का पालन करते मानसाध्यात्मिक यात्रा के द्वारा परम पद पाना है
Comments are closed.