जमशेदपुर : झारखंड एकता मोर्चा के पक़दधिकारी व सक्रिय सदस्यों की बैठक मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष आफताब खान की अध्यक्षता में कदमा शास्त्रीनगर स्थित कार्यालय में हुई, जिसमे वर्तमान कोरोनकाल को देखते हुए लोगों को इससे बचकर रहने हेतु जागरूक करने व लोगों की मदद को तत्पर रहने के विषय पर चर्चा हुई.
श्री खान ने कहा कि इस महामारी से बचाव का साधन सिर्फ जागरूकता, वैक्सीन और सरकारी दिशा निर्देश का पालन ही है. मंच की ओर से जल्द ही एक अभियान शुरू कर घर घर जाकर इससे बचकर रहने की जानकारी दी जाएगी. उनमे मास्क, सेनिटाइजर आदि का वितरण किया जाएगा. साथ ही सरकार द्वारा किये जा रहे टीकाकरण में अधिक से अधिक लोगों को अपनी भागीदारी निभाने का आग्रह किया जाएगा. कहा कि सरकारी दिशा निर्देश को मानते हुए कम से कम घर से बाहर निकलने का आग्रह किया जाएगा. यह अभियान शुरू में कदमा व सोनारी में चलाया जाएगा. बाद में पूरे शहर में इसे चलाने पर विचार किया गया.
तय हुआ कि ज़रूरतमंद परिवार को राशन भी प्रदान किया जाएगा. बैठक में श्री खान के अलावा केंद्रीय सचिव रिंकू सिंह, जिला अध्यक्ष आफताब अली, मोहम्मद इस्माइल, मोहम्मद आसिफ हुसैन आदि शामिल हुए
Comments are closed.