JAMSHEDPUR-आपदा के इस दौर में नम्या फाउंडेशन ने बढ़ाया एक और कदम
● अन्य बीमारियों के लिए भी अनुभवी चिकित्सक देंगे निःशुल्क परामर्श
JAMSHEDPUR
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की मार झेल रहे इस देश में एक तरफ जहां विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा है, वहीं कई लोग और संस्थाएं सेवा के लिए आगे आई हैं जो देशवासियों और राज्यवासियों का मनोबल बढ़ा रही हैं। आपदा के इस दौर में जरुरी है कि अस्पतालों के बेड कोरोना के गंभीर रोगियों के लिए खाली रहें और कोरोना के सामान्य और माईल्ड सिमटम वाले मरीज घर पर ही उचित चिकित्सीय सलाह लेकर खुद को स्वस्थ बना पाएं। नम्या फाऊंडेशन ने इस सिलसिले में पहल की है और जल्द ही अनुभवी चिकित्सकों का एक ग्रुप नम्या के माध्यम से कोरोना संक्रमितों को मुफ़्त टेलीफोनिक चिकित्सीय परामर्श देंगे। इस सुविधा का विस्तार करते हुए नम्या फाउंडेशन ने अन्य रोगियों और बीमारियों के लिए भी किया है। चूंकि बड़े अस्पतालों में ओपीडी सुविधा लगभग बंद कर दी गई है, ऐसी स्थिति में अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों को अत्यंत कठिनाई हो रही है। निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श के लिए नम्या फाउंडेशन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। मोबाइल नंबर
7667496964, 7290862718 एवं 9905501011 पर संपर्क कर के समस्या बताई जा सकती है, इसके बाद नम्या की टीम अनुभवी डॉक्टरों की सहायता से टेलीफोनिक सहायता मुहैया करायेगी। नम्या फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाडंगी ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि ये वक्त सबको अपने स्तर से व्यक्तिगत जिम्मेदारियों के निर्वाहन करने का है ताकि विपदा की इस घड़ी में जहां तक हो सके जान माल का नुकसान कम हो। इस तरह की पहल से बहुत से ऐसे रोगी अस्पताल जाने से बच जाएंगे जो उचित परामर्श न मिलने की वजह से स्वस्थ्य नहीं हो पा रहे। श्री षाड़ंगी ने कहा, चूंकि समूचा विश्व महामारी का भयावह प्रकोप को झेल रहा है और मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर के तहत प्रभावित पूरी आबादी को अस्पताल के दायरे में चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया कराना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है, ऐसे में नम्या फाऊंडेशन इस पहल के साथ जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाने को तैयार है।
Comments are closed.