jamshedpur
कोरोना महासंक्रमणकाल में आपसी राजनीति त्यागकर सभी दलों को जनता की सेवा में जुटने का मार्मिक अपील भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने किया है। गुरुवार को उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी समूचे भारत में भयावह स्वास्थ्य संकट बनकर तेज़ी से फैल रही है। झारखंड भी इससे बुरी तरह प्रभावित है। सीमित स्वास्थ्य संसाधनों के कारण बड़ी संख्या में मरीज़ों को समुचित चिकित्सकीय सहायता समय पर नहीं मिल पा रही है। जनता पैनिक की स्थिति में है। ऐसे समय में सभी राजनीतिक दलों को सेवा धर्म निभाने की ज़रूरत है। यह समय आरोप प्रत्यारोप और राजनीतिक मुनाफ़ा और नुक्सान के आँकलन करने का नहीं है। कुणाल षाड़ंगी ने राजनेताओं और राजनीतिक कार्यकर्ताओं से जनता के मध्य विभिन्न स्तरों पर कोरोनरोधी वैक्सीन के संबंध में सकारात्मक प्रचार प्रसार करने का आग्रह किया है। कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच आईसीएमआर ने जो आँकड़ें जारी किये हैं वह स्पष्ट करता है कि कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में टीकाकरण ही सशक्त हथियार है। आंकड़ों के अनुसार कोविडशील्ड और कोवैक्सीन से लगभग 13 करोड़ लोग जो टीका के दोनों ख़ुराक ले चुके हैं, उनमें से महज साढ़े पाँच हज़ार लोग ही संक्रमित हुए हैं। वहीं वैक्सीन ले चुके लोगों में से महज 0.5 फ़ीसदी लोगों को ही अस्पताल तक जाने की नौबत आई है। ऐसे में दोराय नहीं है कि टीकाकरण ही सबसे सुरक्षित एयर सशक्त माध्यम है जिससे कोरोना के प्रभाव को कमज़ोर किया जा सके। झारखंड प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने सूबे की सभी राजनीतिक दलों से अपील किया है कि यह समय नहीं है कि हम कोरोनरोधी वैक्सीन के विरुद्ध टीका टिप्पणी कर के आम जनता को दिग्भ्रमित करें और वैज्ञानिकों के मनोबल को कमज़ोर करें। सत्तारूढ़ एवं विपक्षी दलों को कार्ययोजना बनाकर अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवाने के अभियान से जोड़ने का प्रयास करनी चाहिए। भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सिनेशन का विकल्प खोल दिया है। ऐसे में हमारी कोशिश होनी चाहिए कि कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण के द्वारा सुरक्षित किया जा सके। भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने सूबे के मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि बिहार एवं अन्य राज्यों की तर्ज़ पर 18 वर्ष एवं इससे अधिक उम्र के लोगों के लिए निःशुल्क वैक्सीन की सुविधा अविलंब मुहैया कराई जाये।
Comments are closed.