जमशेदपुर।
श्री रामनवमी के शुभ अवसर पर जमशेदपुर(पूर्वी) के विधायक सरयू राय की लिखी पुस्तक “रहबर की राहजनी” का विमोचन टेल्को स्थित राम मंदिर में रामनवमी के अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के चरण कमलों में सादर अर्पित कर किया गया. यह पुस्तक विगत 5 वर्षों में हुये लौह अयस्क घोटाला के बारे में है. पुस्तक का प्रकाशन नेचर फ़ाउंडेशन, राँची और मुद्रण झारखंड प्रिंटर्स, जमशेदपुर द्वारा किया गया है. यह पुस्तक 192 पृष्ठों की है जिसकी क़ीमत ₹200 रखा गया है. ऑनलाइन खरीददारों को पुस्तक मात्र ₹100 में उपलब्ध होगी.
हालाकि विधायक सरयू राय कोविड होने के कारण वह इस कार्यक्रम में शरीक नही हो सके।
पुस्तक के विमोचन में भारतीय जनतंत्र मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजू सिंह, पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा, इंद्रजीत सिंह उपस्थित थे
Comments are closed.