जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला में कोरोना सक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्ध् हो रहा है।वही इसे रोकने के लिए जिला प्रशासन कई कड़े कदम उठा रहा है।वही मंगलवार को जिला प्रशासन की टीम ने शहर के बाजारो को जांच की । इस दौरान कई दुकानो मे भीड़ के साथ साथ राज्य सरकार क द्रारा जारी गाईड लाइन पालन नही करने पर दुकानो को सील किया गय़ा।
इस सबंध में कार्यपालक दंडाधिकारी सविता टोप्पो ने बताया कि शहर मे कोरोना सक्रमिंतो की संख्या लगातार वृद्धि हो रहा है। इसे लेकर राज्य सरकार के गाइड लाईन जारी कर दिया है। गाइड लाईन जारी होने के बाद भी लोगो नियम नही मान रहे है। उसे देखते हुए जिले के उपायुक्त के निर्देश पर आज बिष्टुपुर के बाजारो की जांच की गई है। जिसमे पांच दुकानो मे काम करने वाले कर्मचारियो को देखा गया कि वे लोगो मास्क नही पहने थे।उसे देखते हुए सभी दुकानो को 72 घंटे के लिए सील किया गया है। उन्हे हिदायत दी गई है कि वे सरकार के नियम का पालन करे नही तो अगली बार पकडे जाने पर आपदा प्रबंधन कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होने लोगो से भी अपील की है कि बिना मास्क के घरो से न निकले । निकले भी तो सोशल डिस्टेसिंग का पालन जरुर करे।
Comments are closed.