जमशेदपुर।
कदमा थाना क्षेत्र में जयप्रकाशनगर में सोमवार की रात दमाद ने ससूर की इस लिए हत्या कर दी क्योकि उसने उसकी पत्नी को ले जाने नही दे रहा था। यही नही इस दौरान चाकू के नोक पर दमाद अपनी पत्नी को ले जाने में सफल रहा।
जानकारी अनुसार कदमा थाना क्षेत्र के जयप्रकाशनगर के ब्लॉक संख्या पांच के काली मंदिर के समीप रहने वाले हीरानायक ने अपनी बेटी निशा कुमारी के पति राजू हरिपाल के हरकतो से तंग आकर अपनी बेटी को घर ले आया था। उसके बाद उसका दमाद राजू आदित्यपुर में एक चोरी के मामले में जेल गया था। वह हाल ही में जेल से जमानत पर छुट कर आया था। सोमवार को वह कदमा स्थित अपने ससुराल आया। और निशा को चलने के लिए कहा। इसी बात को लेकर निशा और राजू के बीच झगड़ा हो गया। राजू ने अपनी पत्नी को सबके सामने अपने पीटने लगा। बेटी और दमाद के झगडा को छुड़ाने के लिए हीरानायक आया। और इसी आपाधापी में राजू ने लोहे के रड से अपने ससुर को मारा। और चाकू के बल पर अपनी पत्नी को वह उसे लेकर चलता बना।वही लोहे के रड से चोट लगने के कारण हीरा नायक को आस पास के लोगो ने उसे उठाकर एम जी एम अस्पताल ले गया। जहा डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। वही पुलिस ने शव को कब्जें मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया है।वही पुलिस आरोपित दमाद को गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही है।
Comments are closed.