JAMSHEDPUR – किसानों की महापंचायत स्थगित
दिशा-निर्देश अनुसार जारी करेंगे महापंचायत की नयी तारीख: भगवान सिंह
JAMSHEDPUR
कोविड19 के बढ़ते मामले और सरकार के दिशा-निर्देश को ध्यान में रखते हुए किसान आंदोलन एकजुटता मंच ने पूर्वनिर्धारित किसान महापंचायत का आयोजन स्थगित कर दिया है। यह आयोजन 18 अप्रैल को मानगो गांधी मैदान में होना था।
गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो के प्रधान भगवान सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक मानगो गुरुद्वारा के दफ्तर में रखी गयी थी जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 18 अप्रैल को आयोजित होने वाली महापंचायत को स्थगित कर दिया जाये।
बैठक उपरांत भगवान सिंह ने बताया कि हालांकि शीर्ष किसान नेता राकेश टिकैत, डॉ दर्शनपाल व गुरनाम सिंह चंदुनी जमशेदपुर के आंदोलनकारियों को व जनता को वर्चुअल आधार पर संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का नया दिशा-निर्देश आने पर महापंचायत के तारीख की घोषणा की जायेगी। बैठक में किसान आंदोलन एकजुटता मंच के सदस्य बाबू नाग, सुमित राय, राजेन्द्र प्रसाद के अलावा मानगो गुरुद्वारा के महासचिव जसवंत सिंह जस्सू व मनदीप सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए।
Comments are closed.