JAMSHEDPUR-*आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स की ओर से बांटे गए त्रिफला के पौधे*

124
AD POST

JAMSHEDPUR।

लॉकडाउन से 385 वा दिन एवं अनलॉक 5 में *”पृथ्वी की गर्मी को कम करने के लिए सोनारी एवं गदरा देहात के “लोगों के बीच 100 पौधे वितरित किए गए*

11 अप्रैल 2021 जमशेदपुर:
लॉकडाउन से 385वा दिन एवं अनलॉक 5 में वैश्विक महामारी कोरोना काल के समय भारत सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए

AD POST

*”पृथ्वी की गर्मी को कम करने के लिए”*
11 अप्रैल 1 दिवसीय निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम सुबह 10 बजे से 2 बजे तक सोनारी कबीर मंदिर के पास एवं आनंद मार्ग जागृति गदरा, शिव मंदिर के पास 100 से भी ज्यादा फलदार एवं औषधीय पौधे वितरित किए गए *

आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स (PCAP)जमशेदपुर की ओर से *”एक पेड़ कई जिंदगी”* अभियान के तहत निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम में इच्छा अनुसार लोगों के बीच पौधा वितरित किया गया प्रत्येक व्यक्ति को तीन से चार तरह के पौधे दिए गए

सुनील आनंद ने लोगों को बताते हुए कहा कि पेड़ लगाने से 5 फायदें होते हैं। पहला यह ऑक्सीजन के जरिए मानव जीवन को बचाती है। दूसरे यह मिट्टी के क्षरण यानी उसे धूल बनने से रोकता है। जमीन से उसे बांध रखता है। भू जल स्तर को बढ़ाने में सबसे ज्यादा मदद करता है। इसके अलावा यह वायु मंडल के तापक्रम को कम करता है। पेड़ों से आच्छादित जगह पर दूसरी जगहों की अपेक्षा 3 से 4 डिग्री तक तापमान कम होता है। इसलिए अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं। ताकि मानव जाति को बचाया जा सके।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More