जमशेदपुर।
मिथिला सांस्कृतिक परिषद, जमशेदपुर के पूर्व अध्यक्ष पशुपति झा का कल रात TMH में निधन हो गया । वे लगभग 70 वर्ष के थे । पिछले कुछ दिनों से उनकी तबियत खराब होने के कारण उन्हें परसों मेंTMH भर्ती कराया गया जहाँ कोरोना संक्रमित पाया गया था एवम इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। आज पूरे सरकारी दिशा निर्देश के तहत उनका अंतिम संस्कार स्वर्णरेखा घाट में किया गया जहाँ उनके परिवार के सदस्यों के अलावे परिषद के अध्यक्ष लक्ष्मण झा , पूर्व अध्यक्ष जीवछ झा , अरुण कुमार झा कलाकार आदि उपस्थित थे । पशुपति झा ने लगभग 35 वर्ष Tata Steel में अपनी सेवा देने के बाद अनुपम स्टील ,आनंद (गुजरात) मे सेवा दे चुके थे । विगत लगभग एक वर्ष से वे जमशेदपुर में अपने पुत्र TRF में कार्यरत राजन झा के साथ रहते थे । पशुपति झा अपने पीछे पत्नी , दो पुत्र एवम पौत्र पौत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। मिथिला सांस्कृतिक परिषद को अपने अध्यक्ष काल मे उन्होंने एक नई ऊंचाई तक पहुंचाया । उनके निधन से सम्पूर्ण मैथिल समाज मर्माहत है ।
Comments are closed.