JAMSHEDPUR -पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष संग दिनेश कुमार ने इंदस विधानसभा में संबोधित किया चुनावी सभा
JAMSHEDPUR>
भारतीय जनता पार्टी के इंदस विधानसभा प्रत्याशी निर्मल धारा के समर्थन में शनिवार को पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बंगाल परिवर्तन के नारे को बुलंद करते हुए विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने का आह्वान किया। इस दौरान इंदस विधानसभा के चुनाव प्रभारी जमशेदपुर महानगर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार भी मौजूद रहें। चुनावी सभा को दिनेश कुमार ने भी संबोधित किया। इस दौरान जबरदस्त जनसमूह मौजूद रही। इस दौरान विष्णुपुर सांसद सौमित्रा खान, प्रत्याशी निर्मल धारा भाजपा जिला अध्यक्ष सुजीत अगस्ती एवं स्थानीय वरीय भाजपा नेताओं की मौजूदगी रही। विदित हो कि इंदस विधानसभा में दूसरे चरण में चुनाव होनी है। 01 अप्रैल को मतदान की तिथि सुनिश्चित है।
Comments are closed.