JAMSHEDPUR – गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े, लाखों का माल बरामद
बिरसानगर व जेम्को से 3 लाख का गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
जमशेदपुर।
बिरसानगर थानान्तर्गत जोन नंबर 5 और जेम्को में छापेमारी कर पुलिस ने 3 लाख मूल्य का गांजा बरामद किया है. इस सिलसिले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के बाद एएसपी कुमार गैरव द्वारा बिरसानगर थाना प्रभारी राजेश कुमार झा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया. इस टीम ने बड़े पैमाने पर चलाये गये छापेमारी अभियान के बाद महत्वपूर्ण सफलता पायी. इस टीम ने छापेमारी कर बिरसानगर जोन नम्बर-5 से सुजीत साहू को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके घर से 830 ग्राम गांजा बरामद किया.
पूछताछ के दौरान सुजीत साहू ने पुलिस को बताया कि जेम्को निवासी दिनेश कुमार वर्णवाल से उसने गांजा खरीदा है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दिनेश कुमार वर्णवाल के घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके घर से 2 किलो 7 सौ ग्राम गांजा बरामद किया. बरामद गांजा की कीमत खुले बाजार में 3 लाख रुपये से अधिक आकी गयी है. एएसपी सिटी कुमार गौरव ने बताया कि दोनों कारोबारी पिछले 1 महीने से इस अवैध कारोबार में शामिल हुआ हैं. पुलिस टीम आगे भी ड्रग्स कारोबार के खिलाफ अभियान चलायेगी, ताकि जिले को नशामुक्त बनाने में सफलता मिले.
Comments are closed.