JAMSHEDPUR -बोन टीवी से पीडित पुष्पा मुंडा से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक कुणाल , आर्थिक मदद और पीड़ित परिवार को इलाज का दिया भरोसा।
JAMSHEDPUR
पूर्वी सिहभूम जिले के घाटशिला के केंद्रपोसी निवासी राजीव मानकी की पुत्री पुष्पा मानकी उम्र 13 साल कुछ दिन पहले पेड़ से गिर गई थी। जिसके कारण उसे बोन टीवी हो गई है जिसका सुचारू रूप से इलाज नहीं होने के कारण आज परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक कुणाल सारंगी। सारी स्थिति को जानने के बाद उन्होने जमशेदपुर उपायुक्त सूरज कुमार एवं सिविल सर्जन डॉ लाल से बात कर पुष्पा के इलाज के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा मैं परिवार के साथ में हूं और आगे भी रहूंगा। आधार कार्ड में गलत एड्रेस होने के कारण बच्ची का आयुष्मान की सुविधा नहीं मिल रही थी। कुणाल सारंगी ने उपायुक्त महोदय को सारे विषय का जानकारी देकर आग्रह किया कि जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को मदद की जाए। पूर्व विधायक ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता भी की और एक व्हीलचेयर देने के भी बात कही। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य सारथी टुडु, भाजपा प्रदेश युवा मोर्चा कार्यसमिति सदस्य दीपू शर्मा, भाजपा दामपाडा मंडल अध्यक्ष मुकेश भकत उपस्थित थे।
Comments are closed.