जमशेदपुर। साकची अग्रसेन भवन में मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्धारा चल रहे दो दिवसीय रंगोत्सव उन्नति मेला का रविवार रात को समापन हुआ। समापन समारेाह में मौजूद समाज के गणमान्य लोगों समेत सुरभि शाखा की सदस्यों ने फूलो की होली खेली ओर एक-दूसरे को बधाई दी। साथ ही ठंडाई, डफ और मारवाड़ी गीत ने पूरा माहौल को होलीमय बना दिया था।
रंगोत्सव उन्नति मेला के समापन समारेाह में पूर्व संासद आभा महतो, पर्वू विधायक कुणाल षाड़गी, समाजसेवी अशोक भालोठिया, संतोष अग्रवाल एवं अशोक मोदी आदि मौजूद थे। सभी अतिथियों को मारवाड़ी साफा (पगड़ी) पहनाकर एवं तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर सुरभि शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी, शाखा सचिव उषा चैधरी, कार्यक्रम संयोजक प्रीति झाझरिया एवं मीडिया प्रभारी कविता अग्रवाल ने बताया कि की जो महिलाएं घर से बाहर जाकर अपने उत्पाद किये सामानों को नहीं बेच सकती हैं. उनके लिए एक छत के नीचे बाजार मिलना बेहद खुशी की बात है।
सुरभि शाखा की महिलाओं का कहना है कि यह समाज सेवा जरूरतमंद महिलाओं के लिए कर आत्म संतुष्टि मिलती है। इससे पहले रविवार को दिन भर उन्नति मेला में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची और रंगोत्सव पर्व होली तथा घरों में दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्रियों की खरीदारी की। मालूम हो कि मेले में होली की खरीदारी के लिए एक ही स्थान पर महिलाओं द्वारा घरों में दैनिक उपयोग आने वाली विभिन्न सामग्रियों के 26 स्टाॅल लगाए गए थे, सभी स्टाॅल पर भीड़ रही। इस मेला की खासियत यह रही कि यह मेला महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए लगाया गया था।
इस दो दिवसीय मेला कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा सदस्य सुशीला अग्रवाल, पिंकी रिंगसिया, चंदा चैधरी, रंजू अग्रवाल, पारुल चेतानी, रश्मि झाझरिया, दीपा जैन, मंजू झाझरिया, रश्मि अग्रवाल, अनीता खेमका, निधि अग्रवाल, पिंकी, पूजा अग्रवाल, आशा अग्रवाल, माया अग्रवाल, सरोज बंसल, रीना गोयल, लता खिरवाल, कविता अग्रवाल, ममता अग्रवाल, रिंकी, गायत्री, श्रुति, रेनू अग्रवाल, मधुशिला आदि का सहयोग रहा।
Comments are closed.