JAMSHEDPUR – गोंविदपुर में ATM में लगी आग, काफी नोट जलने की संभावना

440

JAMSHEDPUR  गोविंदपुर थाना अंतर्गत जनता मार्केट स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में अचानक आग लग गई. आग लगते ही पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई. जब तक किसी को कुछ समझ में आता इससे पहले एटीएम पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था. आशंका जताई जा रही है, कि शार्ट सर्किट से आग लगी है. वैसे आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को फोन कर एटीएम का इलेक्ट्रिक कनेक्शन कटवाया उसके बाद आग बुझाने की कवायद में जुट गए. उधर अगलगी की सूचना बैंक ऑफ इंडिया को भी दे दी गई. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फिलहाल आग से नुकसान का आकलन जारी है. इस संबंध में स्थानीय कांग्रेसी नेता परितोष सिंह ने बताया, कि घटना . जिस वक्त एटीएम में आग लगा दमकल को वहां तक पहुंचने में डेढ़ घंटे से भी अधिक का वक्त लग गया. इसके पीछे जर्जर हो चुके सड़कों को उन्होंने जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने बताया, कि गोविंदपुर तक पहुंचने में घंटों लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है. यही कारण है, कि समय पर दमकल नहीं पहुंच पाई. वैसे ऊपर वाले का लाख-लाख शुक्र है, कि स्थानीय लोगों के सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. उन्होंने बताया, कि एटीएम में गार्ड मौजूद नहीं था, अगर गार्ड रहता तो इतनी बड़ी घटना नहीं घटती. उन्होंने जिले के उपायुक्त से एटीएम की सुरक्षा की मांग की

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More