JAMSHEDPUR-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सामाजिक संस्था कोशिश ने युवा संसद में उपविजेता रही अयति मिश्रा को किया सम्मानित
जमशेदपुर। शहर के युवा समूहों द्वारा संचालित सामाजिक संस्था कोशिश ‘एक मुस्कान लाने की’ के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर युवा संसद महोत्सव में उपविजेता रही जमशेदपुर की बेटी अयति मिश्रा को सम्मानित किया गया। सोमवार को संस्था के सदस्यों ने अयति मिश्रा के बरीडीह स्थित आवास पर पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं मुंह मीठा कराकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं व्यक्त की। इस दौरान उनके माता-पिता, दादी उपस्थित रहे। इस मौके पर संस्था के संरक्षक समाजसेवी शिवशंकर सिंह ने कहा कि जमशेदपुर की बेटी अयति मिश्रा ने युवा संसद में उपविजेता का खिताब जीतकर जमशेदपुर सहित पूरे झारखंड का मान बढ़ाया है। देश के 2.34 लाख युवाओं के बीच अपने विचारों को रखकर उपविजेता बनना सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। वहीं, अयति मिश्रा एवं उनके माता-पिता ने सम्मान व प्रोत्साहन हेतु संस्था के प्रति आभार जताया। ज्ञात हो कि अयति मिश्रा द्वारा दिल्ली के सेंट्रल हॉल में युवा संसद महोत्सव में दिए गए संबोधन की प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की है। इससे पहले, अयति मिश्रा ने संयुक्त राष्ट्र संघ में भी भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने विचारों को रखा है।
इस अवसर पर संस्था के प्रेम झा, शैलेन्द्र कुमार, राकेश गिरी, पप्पू कुमार, बंटी सिंह, अमित वर्मा, संजू सिंह, पीयूष ईशु, कुमार गौतम, धीरज सिंह, रोहित सिंह, अभ्यानंद सिंह, सुमित सिंह व अन्य उपस्थित थे।
Comments are closed.