JAMSHEDPUR
दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को सोमवार को 102 दिन हो गये। इस उपलक्ष्य पर जमशेदपुर के आठ युवकों ने 102 किलोमीटर सायकिल चला कर किसानों को सलामी दी।
सायकिल चलाने वाले ग्रुप के आठ युवकों ने 102 किलोमीटर की यात्रा जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से शुरू की तथा सायकलिंग करते हुए बिष्टुपुर, आदित्यपुर, गम्हरिया, कांड्रा, दुगनी होते हुए सरायकेला तक गए और फिर इसी मार्ग से वापस लौटकर शाम को यात्रा पूरी की।
टेल्को निवासी महेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि वे किसानों की मांगों का समर्थन करते हैं इसलिये उन्होने सोचा कि क्यों न किसानों के आंदोलन को अलग ढंग से समर्थन जाहिर किया जाए। इस बात को ध्यान में रखते हुये उनके पूरे ग्रुप ने 102 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर किसान आंदोलन को समर्थन व आंदोलन में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
सायकलिंग जत्थे में सीतारामडेरा के अविनाश सिंह, संतोष राव, जस्सी सिंह, तेजा, कुलदीप सिंह, अभिषेक कुमार और अंशुल कुमार शामिल थे।
Comments are closed.