JAMSHEDPUR -ADC की अध्यक्षता में 24 फरवरी को होने वाले मॉक ड्रिल को लेकर बैठक, तैयारियों पर किया गया विमर्श
JAMSHEDPUR
जिला सभागार, में अपर उपायुक्त प्रदीप प्रसाद की अध्यक्षता में 24 फरवरी को जिला प्रशासन द्वारा गैस रिसाव जैसी आकस्मिक स्थिति में किए जाने वाले मॉक ड्रिल को लेकर संबंधित पदाधिकारियों, टाटा स्टील प्रतिनिधि व एनडीआरएफ की टीम के साथ बैठक किया गया । बैठक में मॉक ड्रिल की तैयारियों पर विमर्श किया गया साथ ही प्रस्तावित साइट व उपलब्ध संसाधनों को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई । अपर उपायुक्त ने बताया कि जिंजर होटल व उसके बगल की गली को मॉक ड्रिल हेतु प्रस्तावित साइट के रूप में चिन्हित किया गया है । वोल्टास के तीसरे तल स्थिल कॉन्फ्रेंस रूम को इंसिडेट कमांड पोस्ट साइट तथा पहले तल पर प्रभावित स्थाल से निकाले गए व्यक्तियों को रखा जाएगा । साथ ही जिंजर होटल से टीएमएच तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाना है इस संबंध में विमर्श किया गया । बैठक में मॉक ड्रिल हेतु उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा करते हुए क्या-क्या अन्य आवश्यकताएं होंगी इसपर भी विमर्श किया गया ।
अपर उपायुक्त द्वारा स्पष्ट निदेशित किया गया कि संबंधित विभाग द्वारा जितने भी वाहन मॉक ड्रिल में शामिल किए जाएंगे उसमें बड़े अक्षरों में मॉक ड्रिल लिखा हो तथा प्रस्तावित साइट के आसपास भी मॉक ड्रिल संबंधिंत प्रचार-प्रसार/बोर्ड/होर्डिंग एवं फ्लेक्स लगाना सुनिश्चित करेंगे ताकि मॉक ड्रिल के दौरान आम जनता में किसी तरह का भगदड़ या अफवाह न फैले तथा कोई असामाजिक तत्व मॉक ड्रिल का वीडियो बनाकर इसका गलत इस्तेमाल उफवाह फैलाने के रूप में नहीं कर सके ।
Comments are closed.