JAMSHEDPUR -आम जनता का दर्द सरकार तक पहुँचाते रहेंगे – सतनाम सिंह गंभीर
फेडरेशन ने पेट्रोल लोन मेला लगा सरकार को घेरा
JAMSHEDPUR।
ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन ने रविवार को पेट्रोल लोन मेला लगाया, ताकि महंगे पेट्रोल को आसान किस्तों में खरीदा जा सके। लोन मेले में 90 रुपए प्रति लीटर पर 10 रुपए डाउन पेमेंट और 20-20 रुपए के 4 चेक ग्राहकों से लिए गए।
इस दौरान सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में हो रही लगातार वृद्धि से जनता त्रस्त हो गई है। यही हाल रहा तो वो दिन दूर नहीं जब लोगों को पेट्रोल पर लोन लेना पड़ेगा। गंभीर ने कहा कि सरकार को निजी कंपनियों से अधिकार वापस लेने चाहिए, ताकि कंपनियां अपनी मनमर्जी न करें या पेट्रोल-डीजल को भी जीएसटी के दायरे में केंद्र सरकार लाए। डीज़ल का दाम बढ़ने से ज़रुरी वस्तुओं का दाम आसमान छूने लगा है ।स्टॉल में आकर आम लोगों ने पेट्रोल पर लोन की जानकारी फ़ेडरेशन के सदस्यों से ली इस दौरान बलजीत सिंह संसोआ इंदर सिंह इंदर सरबजीत सिंह , मनमीत लूथरा, मनजीत सिंह गिल , इंदरपाल सिंह भाटिया सरबजीत सिंह टोबी अवतार सिंह अमरजीत सिंह रिखराज आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.