JAMSHEDPUR।
युवा आवाज़ के द्वारा भोजपुरी साहित्य परिषद भवन गोलमुरी में कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन। जिसमें शहर के युवा कवियों को साहित्य से जोड़ने का एक छोटा सा प्रयास किया गया। युवा कवि रौशन सिंह ने पिता के त्याग को जिस तरीक़े से अपने कविता के माध्यम से कहा वह आज के समय में माता पिता के आश्रम जाने पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर गया तो वही दिव्या ने चुनाव में बिकते जनता ओर अनपढ़ राजनेताओ पर अपनी कविता रखी जो आने वाले समय में युवाओं के भीतर जागरूकता पैदा करेगी। प्रेमरस में बहते हुए राकेश ने मैं अकेला कविता के माध्यम से प्यार को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अरविंद बिद्रोहि,सागर तिवारी उपस्थित थे। मंच का संचालन वरुण प्रभात ने किया ओर कार्यक्रम को सफल बनाने में आशूतोष चोबे , चणकय कुमार , विशाल , रामेश्वर , मुकेश एवं अमित तिवारी उपस्थित थे।
Comments are closed.