जमशेदपुर – सरजामदा पुराना बस्ती माझी चौक में शनिवार को मागे पूजा सह मागे मिलन समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें सामाजिक सेवा संघ के संयोजक राजेश सामंत मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुए, मागे पूजा सृष्टि के रचयिता के रूप में ग्राम देवता को बलि चढ़ा कर की जाती है, इस पूजा से गांव में खुशियांली, सुख शांति की समृद्धि और किसानों की खेती में हरियाली आती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेश सामंत ने कहा कि मागे पूजा आदिवासी रीति रिवाज के साथ होना जरूरी है साथ ही गांव के ग्राम प्रधान और बुद्धजीवी वर्ग से उन्होंने आग्रह किया कि गांव के हर घर को शिक्षित किया जाए। शिक्षा का दीप हर घर में जलाया जाए।जिससे हर वर्ग शिक्षित होकर अपने हक एवं अधिकार को समझ सके तथा अपना एवं अपने गांव के विकास के प्रति जागरूक हो पाए। कार्यक्रम में छोटे सरदार, डॉ भदुक,सोनू श्रीवास्तव, किसनो हेंब्रम,ग्राम प्रधान दुर्गा चरण हेंब्रम,ग्राम पुजारी साधु हेंब्रम,मंगल हेंब्रम, झोंडे गुरसंडी, टेबो माझी, सूराई माझी, सुनाराम हेंब्रम आदि शामिल हुए।
Comments are closed.