JAMSHEDPUR-
जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर अनुमोदन समिति डॉ. चंचल कुमारी की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय में बैठक आहूत की गई । बैठक में वर्ष 2019- 2020 में स्पॉन्सरशिप से चयनित हेतु कुल 41 बच्चों को स्पॉन्सरशिप से एक वर्ष तक लाभान्वित किया गया । 41 बच्चों में से कुल 35 बच्चों को वर्ष 2020-21 में भी लाभान्वित किए जाने हेतु समिति द्वारा निर्णय लिया गया । आवंटन प्राप्त होते ही इन 35 बच्चों को इस वर्ष भी स्पॉन्सरशिप से लाभान्वित किया जाएगा।
जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष 2020-21 में अब तक कुल 11 बच्चों को स्पॉन्सरशिप से लाभान्वित किया गया है । इन 11 बच्चों के संबंधित खाते में प्रथम त्रैमास की राशि आरटीजीएस के माध्यम से अंतरण कर दिया गया है । बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई के कायार्लय में प्राप्त आवेदनों में से कुल 31 बच्चों को बाल कल्याण समिति द्वारा देखरेख संरक्षण वाले बच्चों की श्रेणी में कोटिबद्ध किया गया था, जिसे समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के पश्चात समिति द्वारा सर्वसम्मति से स्पॉन्सरशिप से जोड़ने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया । इन 31 बच्चों के स्पॉन्सरशिप आवेदनों को अंतिम अनुमोदन प्रदान करने हेतु बाल कल्याण समिति को भेजने जाने का निर्णय लिया गया । समिति को बताया गया कि वर्ष 2021-22 हेतु स्पॉन्सरशिप के लिए लगभग 100 बच्चों को चिन्हित किया गया है, इनसे संबंधित दस्तावेज अपूर्ण होने के कारण आवेदन प्रक्रियाधीन है । जिन बच्चों का स्पॉन्सरशिप हेतु बैंक खाता खुलवाने में कठिनाई हो रही है, उनका बैंक खाता खुलवाने हेतु बैंक से संपर्क कर खाता खुलवाने में सहयोग किया जाएगा।
बाल देखरेख संस्थानों में आवासित बच्चों को फोस्टर केयर हेतु चिन्हित कर फोस्टर केयर एवं ग्रुप फोस्टर केयर फैमिली को चिन्हित करने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया, ताकि ऐसे चिन्हित बच्चों को परिवारिक माहौल प्रदान किया जा सके।
बैठक में अध्यक्ष-बाल कल्याण समिति पुष्पा रानी तिर्की, मैनेजर-विशेष दत्तक ग्रहण-गुरविंदर कौर, पीयूष सेनगुप्ता-राज्य कार्यक्रम प्रबंधक- एक्शन एड, रांची एवं संरक्षण पदाधिकारी संस्थागत देखरेख-एम रवि शास्त्री उपस्थित रहे ।
Comments are closed.