JAMSHEDPUR -मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा ने पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित
देशभक्ति कार्यक्रम में पुरानी यादें हो जाती हैं ताजा - वीएस मारवाह
जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा 72वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक शाम देश के नाम आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में शहीद गणेश हांसदा के परिजनों समेत पूर्व सैनिक हवलदार माणिक बारदा, जगन्नाथ सुंडी, परशुराम सिंह, सत्येंद्र सिंह को सम्मानित किया गया। इससे पहले अतिथियों द्धारा भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर देशभक्ति कार्यक्रम का उदघाटन किया गया। आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वायु सेना कमांडर वीएस मारवाह, झारखंड प्रांतीय मारवाडी सम्मेलन के वरीय उपाध्यक्ष अशोक भालोटिया, अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच के राष्ट्रीय संयोजक विजय आनंद मूनका उपस्थित थे। बतौर मुख्य अतिथि वायु सेना कमांडर वीएस मारवाह ने बच्चों को सेना का प्रशिक्षण देने की अपील की, ताकि उन्हें फौज के बारे में पता चले। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी देश का नाम रौशन कर रही हैं। देशभक्ति कार्यक्रम में पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं। स्वागत भाषण देते हुए शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी द्धारा समाज एंव जनहित मंे संस्था द्धारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के महासचिव अरुण गुप्ता एवं सुरभि शाखा की मीडिया प्रभारी कविता अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सुरभि शाखा की सदस्यों एवं उनके बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीतों समेत कन्या भूर्ण संरक्षण एवं पर्यावरण बचाओ पर बेहतर संदेश देते हुए एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गयी। यह कार्यक्रम समाजसेवी अशोक चैधरी, सीताराम, बजरंग चैधरी, अशोक गुप्ता, संजय देबूका एवं राजकुमार अग्रवाल के सौजन्य से संपन्न हुआ। मौके पर मुख्य रूप से पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, पूर्व सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष अशोक मोदी, सम्मेलन के प्रांतीय उपाध्यक्ष उमेश शाह, सीताराम अग्रवाल, बालमुकुंद गोयल, अरुण बांकरेवाल, युवा मंच के पूर्वे प्रांतीय अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल, विमल रिंगसिया, महेंद्र मोदी, शंकर मित्तल आदि उपस्थित थे। इसके सफल आयोजन में सेवानिवृत आर्मी शेखर, शाखा सचिव उषा चैधरी, संयोजिका निधि अग्रवाल, कविता अग्रवाल समेत सुरभि शाखा की सभी सदस्यों का पूरा सहयोग रहा।
Comments are closed.