JAMSHEDPUR -वीर शहीद गणेश हांसदा के पंचायत चिंगड़ा कोसाफलिया में ग्रामीणों ने बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
JAMSHEDPUR : भारत के 72वे गणतंत्र दिवस के मौके पर बहरागोड़ा स्थित चिंगड़ा पंचायत वासियों ने कई जगहों पर बड़े ही उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। गणतंत्र दिवस के मौके पर पंचायतवासियों ने महापुरुषों एवं देश के वीर सपूतों के साथ ही वीर शहीद गणेश हांसदा जी को भी याद किया। वीर शहीद गणेश हांसदा के पैतृक गांव कोसाफलिया में मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ, कोसाफलिया में शहीद के माता-पिता कापरा हांसदा, सुगदा हांसदा एवं ग्रामप्रधान माझी राम सोरेन जी ने झंडोतोलन किया। वही गणेश हांसदा पुस्तकालय लाधनाशोल एवं भण्डारशोल में भी युवाओं व ग्रामीणों ने झंडोतोलन कर गणतंत्र दिवस मनाया। मौके पर युवाओं व बच्चों ने गणेश हांसदा जी की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। कार्यक्रम के दौरान युवाओं व बच्चों ने महापुरुषों एवं गणेश हांसदा जी से प्रेरणा लेते हुए बेहतर नागरिक बनने एवं देश की सेवा करने का संकल्प लिया। गणतंत्र दिवस के मौके पर पंचायत में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में शहीद के बड़े भाई दिनेश हांसदा, सोमनाथ, लखन सोरेन, रामदास हेम्ब्रम, राजेश मांडी, विष्वनाथ मांडी, रामदास हांसदा, जलेश्वर किस्कु, किसान टुडू, रामदास हांसदा, तरुण कुमार, मिहिर बेरा, गौतम धारा, विकास भुइयां समेत सैकड़ो ग्रामीणो, युवाओं एवं बच्चों ने शिरकत की।
Comments are closed.