जमशेदपुर।
टाटा से दक्षिण भारत की ओर जाने वाले यात्रियो के लिए खुशखबरी .टाटा – एर्णाकुलम जाने के लिए नई ट्रेन सेवा शुरु होने जा रही है। और एस ई रेलवे ने इसका टाईम टेबल जारी कर दिया है। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन गुरुवार और रविवार को टाटानगर से सुबह 5.15 मे प्रस्थान करेगी। जबकि एर्णाकुलम से रविवार और बुधवार को सुबह 6.50 में प्रस्थान करेगी। फिलहाल यह ट्रेन स्पेशल से बनकर चलेगी। इस ट्रेन का ठहराव सीनी , चक्रधरपुर , गोईलकेरा,राउलकेला सहित अन्य स्टेशनो में होगा। इस ट्रेन की शुरुआत 28 जनवरी से टाटानगर से और 31 जनवरी के एर्णाकुलम से होगी।
वही दक्षिण भारत के लिए नई ट्रेन टाटानगर से खुलने से जमशेदपुर के सासंद विधुत वरण महतो ने खुशी जताई है। उन्होने इसके लिए प्रधानमंत्री और रेलमंत्री को धन्यवाद दिया।
इस ट्रेन मे 21 कोच होगें। जिसमे तृतीय ए सी के चार कोच , सेकेण्ड ए सी दो के कोच एक , स्लीपर 11 कोच और दो सामान्य कोच रहेगे।
Comments are closed.