JAMSHEDPUR -बाजार के अतिक्रमण के साथ राजनीतिक दलों के द्वारा बनाये गये अवैध कार्यालयों को भी अतिक्रमण मुक्त कराए जिला प्रशासन: राकेश सिंह।
जमशेदपुर में जिला प्रशासन द्वारा बाजार के बीच लग रहे दुकान तथा दुकान के आगे सामान रख कर अवैध रूप हो रहे अतिक्रमण को, मुक्त किये जाने को सराहनीय बताते हुए भाजपा जिला महामंत्री राकेश सिंह ने प्रशासन के इस कदम की प्रशंसा की। वहीं, उन्होंने बाज़ार के अलावे पिछले कई महीनों से शहर के कई प्रमुख स्थानों के मुख्य सडक के किनारो पर झमुमो-काँग्रेस के अवैध रूप से बने कार्यालयों के अतिक्रमण पर भी हस्तक्षेप की मांग की। सोमवार शाम जारी प्रेस-विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में जमशेदपुर शहर में सड़क किनारे व प्रमुख स्थानों पर राजनीतिक दलों का अतिक्रमण जोरों पर है। शहर के उपायुक्त कर्यालय के सामने, सहित कई स्थानों में मुख्य सड़कों पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर राजनीतिक दल अपना कार्यालय खोल रहे हैं। शहर के गोलमुरी, साकची, मानगो एवं में झामुमो, कांग्रेस द्वारा भूमि अतिक्रमण कर पार्टी कार्यालय बनाया गया है। टाटा लीज, वन विभाग एवं दूसरी सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर कार्यालय बनाने की घटना लगातार बढ़ रही है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि दुकानों के साथ इन अवैध राजनीतिक दलों के कार्यालय पर भी न्याय उचित कार्यवाही, प्रशासनिक कारवाई निष्पक्ष रूप से हो। एक आँख मे सुरमा और एक आँख में काजल वाली नहीं, दुकान के सामने सामान रखना अतिक्रमण और सडक किनारे सत्ता धारी दल का कार्यालय बनना पाकसाफ ये कैसी निष्पक्षता?
वहीं, श्री सिंह ने अयोध्या में करोड़ों लोगों के आस्था के प्रतीक आयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि में निश्छल व पवित्र मन से जुड़े रामभक्तों पर की गई कार्यवाही को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा प्रशासन शहर में सभी लोगों के लिए स्पष्ट नियत के साथ एकसमान कार्यवाही करे। नियम का हवाला देकर पक्षपाती रवैया अपनाने से आम जनता की नजर में प्रशासन की कार्यवाही राजनीतिक दलों के दबाव से प्रेरित प्रतीत हो रही है। उन्होंने आग्रह किया कि प्रशासन ऐसे निर्णयों पर पुनर्विचार करे।
Comments are closed.