देंखे VIDEO जब DC ने बोर्ड परीक्षा देने वालो को दिया टिप्स
जमशेदपुर।
जिले के उपायुक्त सुरज कुमार ने सोमवार को एक कार्यक्रम मे शामिल हुए छात्राओ को जल्द होने वाले प्री बोर्ड और बोर्ड परीक्षा के टिप्स दिया ।बच्चो को उन्होने संबोधित करते हुए कहा कि वे परीक्षा को टेशन मे न ले। उन्होने कहा कि परीक्षा में बच्चे प्रेसर के कारण अच्छे नही कर पाते है यही नही प्रेशर में अच्छे बच्चे भी परीक्षा देने में घबरा जाते है।उन्होने अपने संबोधन में कहा जिसने नोट बुक तैयार किया है उसे कुछ सोचने की जरुरत नही है।लेकिन जिसकी नोट बुक तैयार नही हुआ है। उनको तैयारी करना होगा। उन्हे घबराने की जरुरत नही है। उन्होने कहा कि जिने बच्चो की तैयारिया नही हुई है वो लास्ट दस साल के QUESTION उठाए जरुर लेकिन गाईड बुक न उठाकर बल्कि टैक्स बूक उठाकर पढे। उसके बाद अगर आप एक चैप्टर को पढे है तो समय रखकर उसे इमानदारी पुर्वक लिखे। उन्होने कहा कि परीक्षा के समय का समय का काफी महत्व रहता है। इसलिए समय का ध्यान रखिए। और उसके हिसाब से तैयार रखिए।
Comments are closed.