JAMSHEDPUR -रोटरी क्लब इंडिया लिटरेसी मिशन का भारत को 2025 तक साक्षर बनाने का प्रण

जमशेदपुर में हैप्पी स्कूल अभियान के तहत शिक्षा की अलख जगाने की पहल शुरू

109
AD POST

JAMSHEDPUR। रोटरी क्लब इंडिया लिटरेसी मिशन पर चल रहा है। इसके अंतर्गत जमशेदपुर समेत पूरे भारत को 2025 तक 100 प्रतिशत साक्षर बनाने का प्रण लिया गया है। इसके लिए रोटरी इंडिया ने इस वर्ष की शुरुआत में एनसीईआरटी के माध्यम से केंद्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया हैं। इसी क्रम में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट द्धारा जमशेदपुर के कई स्कूलों को अपने प्रोजेक्ट के तहत हैप्पी स्कूल बनाने की पहल शुरू कर दी हैं।
इस अभियान के तहत साकची रिफ्यूजी कॉलोनी के पास ईस्ट बंगाल कॉलोनी मिडिल स्कूल के पेयजल, हैंड वाश, और बॉयज, गल्र्स और स्टाफ शौचालयों को मात्र 20 दिनों में पुनर्जीवित किया गया। साथ ही स्कूल के छात्रों और शिक्षकों के लिए बुनियादी उपकरण प्रदान किए गये। पुनर्जीवित ईस्ट बंगाल कॉलोनी मिडिल स्कूल का विधिवत उद्घाटन जिला गवर्नर रोटेरियन राजन गंडोत्रा, जिला गवर्नर चुनाव रोटेरियन प्रतीम बनर्जी और क्लब की अध्यक्ष रोटेरियन अंजनी निधि द्धारा संयुक्त रूप से किया गया।
मौके पर रोटरी ईबीसीएमएस हैप्पी कमेटी के चेयरपर्सन रोटेरियन कमलेंदु शुक्ला ने कहा कि रोटरी सीएसआर फंड बनाने की कोशिश करेगा, ताकि छह क्लास रूम, मौजूदा क्लास रूम की मरम्मत और नवीनीकरण किया जा सके। इस स्कूल को पुनर्जीवित करने के लिए रोटेरियन नवीन फ्रांसिस ने डिजाइन तैयार किया था। स्कूल के शिक्षकों और बच्चों ने इस अवसर पर स्वागत गीत और नृत्य का आयोजन किया।
जिला गवर्नर रोटेरियन राजन गंडोत्रा और उनकी पत्नी रोटेरियन अंजू गंडोत्रा का स्वागत रोटरी जमशेदपुर वेस्ट के सेंटर में किया गया। यहाँ पर कंप्यूटर शिक्षा का पहला बैच, मुरगगुट्टु गांव में स्मार्ट स्कूल के लिए योजना और बच्चों के लिए लिटिल बड्स प्ले ग्रुप का उद्घाटन किया गया। लगभग 20 छात्रों ने सोनारी के दीक्षा में शिक्षा लेना शुरू कर दिया है और बड़ी संख्या में छात्रों ने सिदगोड़ा में मुखी समाज के रोटरी कंप्यूटर शिक्षा पाठ्यक्रम में दाखिला लिया है। रोटरी जिला 3250 की प्रथम महिला अंजू गंडोत्रा ने एक पुनर्निर्मित कक्षा में रोटरी लिटिल बड्स प्ले ग्रुप के टॉडलर्स के एक नए बैच का उद्घाटन किया। जहां लगभग 19 छोटे बच्चों का नामांकन किया गया है। जिला प्रशासन से अनुमति मिलते ही कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।
रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर द्धारा जिला गवर्नर राजन गंडोत्रा द्वारा आर्किटेक्चरल डिजाइन योजना की औपचारिक अनावरण द्वारा मुरगगुट्टु गाँव के लिए रोटरी स्मार्ट स्कूल परियोजना का शुभारंभ किया गया। अमित मुखर्जी गाँव के शिक्षित युवाओं के माध्यम से दो गावों के परिवर्तित कमरों के माध्यम से गाँव के बच्चों को शैक्षिक सहायता प्रदान करने में सहायक बने हुए हैं।
रोटरी हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट आरटीएन के अध्यक्ष द्वारा भाटिया बस्ती मिडिल स्कूल का मूल्यांकन भी किया जा रहा है। अंजनी किशोर सहाय और जल प्रबंधन और प्ले स्टेशनों को स्कूल के लिए चरण 1 के रूप में योजनाबद्ध किया गया है। ग्राम हरिसुंदरपुर में एक और हैप्पी स्कूल परियोजना को जुस्को द्धारा अपनाया गया है। प्रीति सहगल, जो जुस्को के लिए सीएसआर प्रतिबद्धता की देखभाल कर रही हैं। रोटेरियन प्रीति गांधी आश्रम में लड़कियों को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने की दिशा में भी काम कर रही हैं।
कुल मिलाकर यह कहा जा सकता हैं कि भारत में शिक्षा की अलख जगाने के लिए रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन सतत प्रयासरत हैं। जिसके तहत वर्ष 2025 तक भारत में 100 प्रतिशत साक्षरता लाने के लिए संयुक्त रूप से प्रतिबद्ध हैं। इस अभियान को सफल बनाने में आरटीएन क्लब की सचिव अल्पना शुक्ला एवं रोटेरियन अभिजीत मित्रा आदि का पूरा सहयोग मिल रहा हैं।

AD POST

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More