JAMSHEDPUR -बहरागोड़ा अंतर्गत नंदाडीया गाँव में जीवनज्योति क्लब द्वारा आयोजित फुटबाॅल टूर्नामेंट के विजेताओ को पुस्कृत किया भाजपा KUNAL
JAMSHEDPUR>
बहरागोड़ा अंतर्गत नंदाडीया गॉव में जीवनज्योति क्लब द्वारा 20 वर्ष से दो दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 28 टीमों ने भाग लिया। शुक्रवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच के पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षड़ंगी ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए पुरस्कार बितरण किए। कदमडिहा बनाम नंदाडीया के बीच फाइनल मैच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में नंदादडिया की टीम ने 1 गोल पर जीत दर्ज कर लिया। विजेता एवं उपविजेता टीमों को कुणाल षड़ंगी एवं विशिष्ट भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रसाद के हाथों से 6,000 व 4,000 रु एवं ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। फाइनल मैच देखने के लिए दर्शकों की काफी भीड़ उमड़ी।
मौके पर कमिटी के अभिजित दास, अंजन सिंह, रंजीत नायक, राजकुमार साहू, शम्भू साहू, मंगल बिशाल, गौमा नायक, दिनेश दास, मदन दास, कमलेश साहू आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.