JAMSHEDPUR-वीमेंस कॉलेज में परीक्षा समिति की बैठक, स्वयं पोर्टल पर किये गये कोर्स को दिया जाएगा क्रेडिट
JAMSHEDPUR
वीमेंस कॉलेज में मंगलवार को परीक्षा समिति की अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता केयू की पूर्व कुलपति सह वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर शुक्ला महांती ने की। बैठक में केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय और यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त स्वयं पोर्टल के ऑनलाइन कोर्स को अनुशंसित किया गया। प्राचार्या ने कहा कि जो छात्राएँ काॅलेज द्वारा अनुशंसित स्वयं पोर्टल के ऑनलाइन कोर्स को पूरा कर लेती हैं उन्हें क्रेडिट ट्रांसफर ट्रांसक्रिप्शन का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय व यूजीसी ने मानविकी, विज्ञान, वाणिज्य व वोकेशनल पाठ्यक्रमों के ऑनलाइन कोर्स संचालन हेतु देश भर में श्रेष्ठ संस्थानों को नेशनल रिसोर्स सेंटर बनाया है। इन संस्थाओं द्वारा स्वयं पोर्टल पर न्यूनतम चार क्रेडिट वाले यूजी व पीजी के ऑनलाइन कोर्स चलाये जा रहे हैं। बैठक में स्नातक कला, वाणिज्य, विज्ञान और वोकेशनल के तीसरे व पांचवें तथा व स्नातकोत्तर के तीसरे सेमेस्टर की ऑफलाइन परीक्षा फरवरी के दूसरे सप्ताह से आयोजित करने का निर्णय लिया गया। परीक्षा की अधिकतम अवधि दो घंटे होगी। सभी विभागों द्वारा तैयार माॅडल प्रश्न पत्र को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। इन माॅडल पेपर्स से प्रश्न पत्रों के नये पैटर्न को समझने में मदद मिलेगी। बैठक में प्राचार्या के अलावा परीक्षा नियंत्रक डाॅ. रमा सुब्रमण्यम, उप परीक्षा नियंत्रक डाॅ. रूपाली घोष, डाॅ. ग्लोरिया पूर्ति, डाॅ. सनातन दीप, डाॅ. मनीषा टाईटस सहित ज्योतिप्रकाश महांती, मनीष कुमार आदि मौजूद थे
Comments are closed.