JAMSHEDPUR
बिष्टुपुर पूलिस ने बिना नक्शा पास कराए नौ तल्ला बिल्डींग बनाने के आरोप मे प्राथमिकी अभियुक्त जियाउद्दीन उर्फ कल्लू को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी जमशेदपूर अधिसुचित क्षेत्र समिती के शिकायत के आधार पर की है।गिरफ्तार अभियुक्त पर
बिष्टुपुर थाना कांड संख्या 212/20, दिनांक 01.12.20, धारा- 17 (1)17(2)17(3) झारखंड अपार्टमेंट ओनरशिप अधिनियम 188/406/436(5)/34 झारखंड नगर निगम अधिनियम 211 एवं 288 भा0ल0वी0 के प्राथमिकी दर्ज की गई थी।उसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
इस अवसर पर डी एस पी(सीसीआर)अरविद कुमार ने बताया अभियुक्त जियाउद्दीन उर्फ कल्लू ने बिना अनुमति नौ तल्ला बिल्डींग बना लिया ।इस सबंध मे जे एन ए सी के द्वारा बिष्टुपुर थाना मे मामला दर्ज कराया गया था।उसी को लेकर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।
Comments are closed.