JAMSHEDPUR -वरिष्ठ नेताओं को बेकार न समझें, उनका स्थान डस्टबिन नहीं, वरन उनके दिलों में होना चाहिये – A P SINGH

139

जमशेदपुर : कोल्हान भाजपा के स्तंभ रहे तथा वर्तमान आरा के पांच बार के विधायक तथा बिहार सरकार के कृषि, सहकारिता व गन्ना उद्योग मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह लौहनगरी में अपना जोरदार अभिनंदन देखकर काफी अभिभूत नजर आये. बिष्टुपुर तुलसी भवन में शहर के गण्यमान्य लोग तथा समाजसेवियों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में पार्टी को और मजबूत करने, कार्यकर्ताओं को अनुशासन सहित पार्टी से दूर गये कार्यकर्ताओं के लिये भी कई संदेश दिये.
अपने संबोधन में उन्होंने शहर के पुराने भाजपाई तथा चुनाव में उपजे स्थिति के कारण बाहर किये गये कार्यकर्ताओं के लिये भी आस बनकर उभरे. उन्होंने कहा कि किसी परिस्थितिवश पार्टी के ही कुछ साथी बिछड़ गये हैं. वैसे कार्यकर्ता बहुत जल्द पार्टी की मुख्य धारा में लौटेंगे. कुछ लोग पार्टी में लौट आये हैं और जो भी बाकि हैं, वे भी भाजपा में ही पुन: शामिल होंगे. उन्हें उम्मीद है कि उनके लौटने से पार्टी और मजबूत होगी और सभी लोग पुन: एकबार  एकमुश्त होकर आपसी सहयोग से कार्य करेंगे तथा पार्टी की अधूरी कार्य को पूरा करेंगे. लगे हाथों उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी सीख दी कि वे भी अपने वरिष्ठ नेताओं का आदर करें और उनसे कुछ अच्छा कार्य सीखने की कोशिश करें. वरिष्ठ नेताओं को बेकार न समझें, उनका स्थान डस्टबिन नहीं, वरन उनके दिलों में होना चाहिये. ज्ञात हो कि झारखंड के गत विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को संगठन ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था. वैसे कई कार्यकर्ताओं की उपस्थिति आज के कार्यक्रम में रही. श्री सिंह के उक्त घोषणा के बाद  वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने ताली बजाकर इसका स्वागत किया.
इसके पूर्व उनके अभिनंदन के लिये गठित स्वागत समिति के संयोजक अजय श्रीवास्तव ने एपी सिंह का स्वागत किया तथा उनके लिये तैयार मानपत्र पढ़ा. उक्त समारोह में मंच पर सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव नारायण शर्मा, महेश चंद्र शर्मा, मनोरंजन दास, जेएन सिंह, एके श्रीवास्तव, अमरप्रीत सिंह काले, रीता मिश्रा, कल्याणी शरण, मनमोहन चौधरी आदि मौजूद थे. मंच संचालन राजन सिंह तथा डीडी त्रिपाठी ने किया. समारोह में कई सामाजिक संगठनों के अलावा कई भाजपाई तथा अन्य गण्यमान्य लोगों ने मंत्री श्री सिंह को गुलदस्ता देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, मैनेजर प्रसाद, अभय सिंह उज्जैन, राजेश सिंह बम, अशोक सिंह, हरेन्द्र पांडेय, राजेन्द्र तिवारी, अशोक दूबे, अमरेन्द्र मल्लिक, ललन चौहान, पप्पू सिंह, अरुण सिंह, पोरेश मुखी, बजरंगी पांडे, धनंजय उपाध्याय, सुरंजन राय, बिनोद राय, राजेश सिंह, संजय तिवारी, मधुलिका मेहता, प्रीति सिन्हा सहित पोटका, पटमदा, घाटशिला, बहरागोड़ा आदि ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता भी काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

…जब रो पड़े अमर बाबू
अपने संबोधन के दौरान अमरेन्द्र प्रताप सिंह अपने पुराने दिनों को याद करते हुए संगठन के लिये किये गये कार्यों को याद किया. संगठन के साथियों को याद कर उनकी आंखें भीग गई. इस दौरान उन्होंने झारखंड के प्रथम वित्त मंत्री सह अपने बड़े भाई मृगेन्द्र प्रताप सिंह, दीनानाथ पांडेय, एसएन मित्तल सहित कई साथियों के नाम गिनाये. कहा कि उनकी नजर आज भी उन्हें ढूंढ़ती है. रोते हुए उन्होंने कहा कि उस समय की बात वे कभी नहीं भूल सकते. साथ ही अलग राज्य के आंदोलन में योगदान को भी याद किया. इसके पूर्व पार्टी के वरीय नेता महेश चंद्र शर्मा भी श्री सिंह से मिलकर भाव-विह्वल हो गये.

बिहार के मंत्री बनकर जमशेदपुर का बढ़ाया मान : सांसद
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि अमर बाबू भले ही बिहारवासियों की सेवा कर रहे हैं, लेकिन हमेशा उनका कर्मस्थली जमशेदपुर ही रहा है. यहां के कार्यकर्ता आज भी उनकी सादगी और मिलनसार व्यक्तित्व के लिये याद करते हैं. आरा से जीतकर बिहार के मंत्री बनकर न सिर्फ बिहार, बल्कि जमशेदपुर का भी मान उन्होंने बढ़ाया है.

कई सामाजिक संस्थाओं ने किया अभिनंदन
समारोह में कई सामाजिक संस्था के सदस्यों ने मंत्री श्री सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया. इस क्रम में हर हर महादेव सेवा संघ, मुखी समाज, क्षत्रिय महासभा, नमन, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, नेपाली संघ, आंध्रा संघ, उत्कल समाज, इविनिंग क्लब, केन्द्रीय दुर्गापूजा समिति, ऑल इंडिया बिल्डर एसोसिएशन, बंगाल क्लब, अटल बिहारी वाजपेयी संस्थान, कालिंदी समाज, सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स, वीरांगना क्षत्रिय समिति सहित कई संस्था के नाम शामिल है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More