JAMSHEDPUR -राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अतर्गत डिस्ट्रिक्ट न्युक्लियस टीम के साथ मनोचिकित्सक डॉ0 दीपक कुमार गिरि नेपोटका प्रखंड स्थित दवांकी कुष्ठ आश्रम का दौरा किया।
JAMSHEDPURराष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अतर्गत डिस्ट्रिक्ट न्युक्लियस टीम के साथ मनोचिकित्सक डॉ0 दीपक कुमार गिरि ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आज दिनांक 09/01/2021 शनिवार को पोटका प्रखंड स्थित दवांकी कुष्ठ आश्रम का दौरा किया।उक्त दल के द्वारा सबसे पहले दवांकी आश्रम के स्वास्थ्य शिविर मे उपचारित कुष्ठ रोगियों का वेलिडेशन किया।वहाँ पर जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो ने आगामी 30 जनवरी 2021 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर विश्व कुष्ठ दिवस मनाने एवं स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान(SLAC-2021) के बारे मे भी बताया।हर वर्ष के भांति यह अभियान 30 जनवरी 2021 से 13 फरवरी 2021 तक पूरे जिले मे चलाया जाएगा। इसके बाद डिस्ट्रिक्ट न्युक्लियस टीम एवं रिजवान फाउंडेशन के सुदीप जी के साथ कुष्ठ रोगियों के उपचार, दवाई वितरण , पुनर्वास एवं कुष्ठ रोग के बारे मे जनमानस तक प्रचार-प्रसार उपलब्ध कराने आदि को लेकर चर्चा की गई। उसके बाद टीम ने जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ0 अरविंद कुमार लाल के निर्देशानुसार बढ़ती ठंड को देखते हुए भारत सेवाश्रम संघ के द्वारा संचालित कुष्ठ आश्रम,दवांकी-पोटका मे कुल 15 कम्बल कुष्ठ रोगियों के बीच वितरण किया गया। जिले के फिजियोथेरेपिस्ट राज कुमार मिश्रा के द्वारा उन्हें सेल्फ केयर की भी जानकारी दी गई। उन्हें गर्म चीजों को हाथों न पकड़ने तथा ठण्डे मे आग सेकने मे सावधानी बरतने को बोला गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भारत सेवा आश्रम के रोबिन महाराज जी के अलावा दवांकी कुष्ठ आश्रम के डॉ0 वर्मा,राखोहरि,धनीराम महतो,गौतम गोराई, संजय चटर्जी, अभिरंजन दास,डेमियन फाउंडेशन के दुर्योधन बागति,रिजवान अदातिआ फाउंडेशन के सुदीप जी एवं रावत गोप एवं आश्रम के सभी कर्मचारियों का अहम योगदान रहा।
Comments are closed.