देश के सात राज्यों में ‘रक्तदान अभियान’ 14 को
आईसीएआई के चेयरमैन देवेन्द्र सोमानी पहुंचे शहर, तैयारी पर चर्चा
जमशेदपुर : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल (सीआईआरसी) के चेयरमैन देवेन्द्र कुमार सोमानी ने जानकारी दी कि कोरानाकाल में अपनी सामाजिक जिम्मेवारी निभाते हुए झारखंड सहित अपने 7 राज्यों की 47 शाखा (जमशेदपुर भी शामिल) और 23 चैप्टर के साथ 101 स्थानों पर आगामी 14 जनवरी को ‘रक्तदान अभियान’ का आयोजन होगा. इसे पूरे रीजन में एकसाथ आयोजित किया जायेगा जिसमे 7 राज्यों के छात्र, सदस्य और अन्य लोग रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किये जाएंगे. श्री सोमानी आज इस सिलसिले में संस्था के सदस्यों के साथ विमर्श करने के लिये शहर पहुंचे थे. बिष्टुपुर में जमशेदपुर शाखा अध्यक्ष संजय गोयल के साथ पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि उक्त अभियान का शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे. उनके साथ बतौर अतिथि अतुल कुमार गुप्ता (अध्यक्ष, आईसीएआई) और निहार निरंजन जंबूसरिया (उपाध्यक्ष, आईसीएआई) भी शामिल होंगे. यही नहीं सीआईआरसी की सात राज्यों के 100 से अधिक स्थानीय सांसद, विधायक एव मंत्री भी उक्त रक्तदान अभियान में हिस्सा लेंगे. अभियान में 10 हजार यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य तय किया गया है. उक्त आयोजन के मद्देनजर श्री सोमानी आगामी सात दिनों में सातों राज्यों की यात्रा पर निकले है. इस कड़ी में 4 जनवरी को नोयडा, 5 को लखनऊ, 6 को कानपुर की यात्रा कर रांची होते हुए आज शहर पहुंचे. इसके कल, 8 जनवरी को रायपुर एवं 9 जनवरी को इंदौर की शाखाओं का दौरा कर अभियान को गति प्रदान करेंगे.
Comments are closed.