JAMSHEDPUR -सरकार संशोधन चाहती, हमें स्वीकार नहीं: भगवान सिंह
चौपाल के माध्यम से सरकार को सुनाई अपनी बात
JAMSHEDPUR
खड़ंगाझाड़ में चौपाल के दौरान किसान बिल को लेकर आंदोलनकारियों द्वारा अपनी बात व संदेश केंद्र सरकार तक पहुँचाया गया। किसान आंदोलन के समर्थन व किसान बिल के विरुद्ध मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी द्वारा प्रतिदिन लगने वाली चौपाल बुधवार को टेल्को स्थित खड़ंगाझाड़ बाजार चौक पर आयोजित की गयी।
चौपाल के मुख्य आयोजनकर्ता गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो के प्रधान भगवान सिंह ने एक बार फिर केंद्र सरकार के लिए तल्ख़ तेवर दिखाए। चौपाल को सम्भोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के किसान इन काले कानूनों का पूरा रोलबैक चाहते हैं। सरकार किसानों को संशोधन की ओर ले जाने का इरादा रखती है लेकिन किसान इसे बिलकुल स्वीकार नहीं करेंगे।
19वीं जागरूकता चौपाल को स्थानीय निवासियों ने ध्यानपूर्वक सुना। नेशनल कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डाँ पवन पाण्डेय ने कहा जनता से झूठे वादे कर बनी यह सरकार किसानों को बरगला नहीं सकती। उन्होंने कहा आज का किसान जागरूक है, अपना हक़ लेना जानता है और अपना हक़ लेकर रहेगा मानगो के वरिष्ठ सदस्य सुखवंत सिंह ने कहा कि यह पूंजीपतियों की सरकार किसानो को परेशान कर सकती है किन्तु उनके हौसले नहीं तोड़ सकती।
चौपाल को मनदीप सिंह, तेजपाल सिंह व हीरा सिंह ने भी संबोधित किया। का मंच संचालन मानगो गुरुद्वारा के सचिव जसवंत सिंह जस्सू ने किया जबकि हरजिंदर सिंह, रोहितदीप सिंह, सुखदेव सिंह, राजीव ओझा, मनदीप सिंह, बलबीर सिंह, राजीव रंजन दूबे, तेजपाल सिंह, सुखलाल शांडिल, सूरज प्रधान, मिंटू प्रसाद, राजेश चौहान और सुखबीर सिंह ने कृषि कानून के विरूद्ध चौपाल में भाग लिया।
Comments are closed.