जमशेदपुर।
JNAC के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने पार्किग को लेकर पार्किगकर्मी और आमलोगो के बिच प्रतिदीन होने वाले विवाद को रोकने के लिए जिले के उपायुक्त के निर्देश पर एक टीम का गठन किया है।जो तमाम पार्किग स्थलो निगरानी रखेगी।वही उसी क्रम आज विशेष पदाधिकारी निर्देशानुसार आज बिष्टुपुर क्षेत्र के विभिन्न पार्किंग स्थलों की जांच नगर प्रबंधक संदीप कुमार के द्वारा की गई ।इस दौरान पार्किंग के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों के वर्दी, आई कार्ड ,पार्किंग टिकट इत्यादि की जांच की गई। इस दौरान सभी कर्मियों को आई कार्ड और वर्दी पहने का सख्त निर्देश दिया गया। यह अभियान निरंतर सभी पार्किंग स्थलों पर चलाया जाएगा।
Comments are closed.