JAMSHEDPUR।
ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव सतनाम सिंह गंभीर ने फ़ेडरेशन के सदस्यों सहित किसान आंदोलन के समर्थन में लोहड़ी पर्व ना मनाने का फ़ैसला लिया है सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि एक ओर किसान कृषि क़ानून रद्द करवाने के लिए दिल्ली की तमाम सीमाओं पर अपनी जान की परवाह किए बग़ैर पिछले 41 दिनो से आंदोलन कर रहे है ओर अब तक 60 किसान शहीद हो चुके है उन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए लोहड़ी ना मनाने की अपील समाज के सभी वर्ग से की गयी है। सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि कृषि आधारित पर्व लोहड़ी मनाने का इस वर्ष औचित्य नहीं रह गया है। कृषि बिल के खिलाफ अन्नदाता किसान आंदोलन कर रहे हैं और अब तक कई शहीद हो चुके हैं। केंद्र सरकार की हठधर्मी को कभी माफ नहीं किया जा सकता।
सिख धर्म में शहादत को बहुत ही आदर, सत्कार, समर्पण भावना के साथ कद्र किया जाता है।
पुण्य कार्य के लिए दिए गए शहादत को मुस्लिम एवं हिन्दू मजहब में भी सम्मान और स्थान है।
ऐसे में हर भारतीय का फ़र्ज़ बनता है कि वह खुद को किसान एवं देश के साथ जोड़ कर अप्रत्यक्ष रूप से सार्थक भूमिका अदा करे।
ऐसे में नई कृषि कानून का ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन विरोध जारी रखेगा। इस वर्ष लोहड़ी नहीं मना कर विरोध दर्ज कराएगा।
Comments are closed.