JAMSHEDPUR
धातकीडीह हरिजन बस्ती में कल्लू घोष की पत्नी जूली घोष(38) की रविवार की रात घर में घुस कर हत्या कर दी गयी है. कल्लू घोष की वर्ष 2016 में हत्या कर दी गयी थी. पुत्र सन्नी घोष ने बताया कि रविवार की रात लगभग आठ बजे मां घर में अकेली सोयी हुई थी. घर के दोनों दरवाजे बंद थे तथा खिड़की खुली हुई है,लेकिन उसमें रॉड नहीं है और कोई भी आसानी से अंदर सकता है।वह घर लौटकर मां को पहले फोन किया और आवाज दी,लेकिन दरवाजा नहीं खुलने पर खिड़की से अंदर गया तो देखा कि मां कंबल ओढ़ाया हुआ है. कंबल हटाने पर पाया कि मां की हत्या कर दी गयी है. सन्नी के अनुसार किसी ने खिड़की से घुसकर चाकू से मार कर हत्या कर दी है. घटना की जानकारी मिलने पर बिष्टुपुर पुलिस पहुंच कर छानबीन कर रही है.
Comments are closed.