JAMSHEDPUR -जगन्नाथपुर, पंचबड़िया गांव निवासी सनातन मिस्त्री का बिजली तार की चपेट में आने से हुई मौत। पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक कुणाल षंडगी
JAMSHEDPUR।
कल सुबह बहरागोड़ा जगन्नाथपुर के पंचबाड़िया निवासी सनातन मिस्त्री का खेत पर काम करते समय बिजली के तार के चपेट में आने से आकस्मिक निधन हो गया। इसकी सूचना भाजपा नेता स्यामल माइति के द्वारा दूरभाष के माध्यम से पूर्व विधायक कुणाल षंडगी को दिया गया था। आज देर रात शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे कुणाल षंडगी ने परिवार को आर्थिक सहायता किया। कुणाल षंडगी ने बिभागीय पदाधिकारी से बात कर 250000 रुपए की विभागीय मुआवजा देने की बात की, विभाग द्वारा आश्वासन दिया गया है बहुत जल्द पूरी प्रक्रिया करके मुआवजा राशि परिवार को दे दी जाएगी।
मौके पर कुणाल षडंगी के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता बिभास दास, श्यामल माइति, गोपाल प्रधान समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.