JAMSHEDPUR।
ठंड से बचाव के लिए हरहर महादेव सेवा संघ की और से जरूरतमंदों में लगातार कंबल वितरण किया जा रहा है , आज इसी कड़ी में बिरसानगर के कई हिस्सों में कंबल वितरण किया गया इस कंबल वितरण प्रक्रिया के दौरान हरहर महादेव के जयघोष से बिरसानगर की गली गली गूंज उठी इस मौके पर संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि संघ के द्वारा असल मायने में बड़े बुजुर्ग वृद्धजनों में अपनेपन का अहसास दिलाने के साथ उनका सम्मान करना और उन्हें उपहार स्वरूप छोटी खुशियां देने का छोटा सा प्रयास है । उन्होंने कहा कि सेवा के दौरान बुज़ुर्गों द्वारा जो आशीर्वाद मिलता है वह बेशक़ीमती होता जिसकी कोई क़ीमत नहीं हो सकती ।
आज बिरसानगर के ज़ोन नो 1 B , ज़ोन नो 3 C , ज़ोन नो 4 , ज़ोन नो 7 , ज़ोन नो -,8 , ज़ोन नो 10 आदि क्षेत्रों में अत्यंत जरूरतमंदों के बीच कंबल सेवा की गयी ।
प्रत्येक स्थानों पर स्थानीय प्रतिनिधियों के कर कमलों से हाई सेवा प्रदान की गयी। इसी कर्म में
*ज़ोन नो 7 में * प्रेम चंद भगत,सुधीर लोहार, यशवंत लोहार, नागेश्वर,*
जोन नंबर 8* (बिरसानगर) से भोला रविदास,मुकेश रविदास,मनोरंजन रविदास,सुबोध रविदास,अनुप रविदास, आकाश रविदास,
*जोन नंबर 4* (बिरसानगर) से बादल मुखी, विकास मुखी,
*जोन नंबर 3 सी * (बिरसानगर) से संध्या रानी महतो, सुशीला देवी, कुसुमलता देवी, रीता गोराई, विमला दास, जयंती देवी,
*जोन नंबर 10* (बिरसानगर) से राहुल दास, बिपलब चंद्रा,जानकी गोप, जैस्मिन सोरेन,
*जोन नंबर 1बी *(बिरसानगर) से नंदिता गगराई, सुमन कर्मकार, किशोर मुखी, शेखर मुखी, राजू कर्मकार,प्रेम थापा,छोटु कर्मकार, अमित राम साथ ही संघ से जूगुन पांडे,महेश मिश्रा,प्रिंस सिंह,बिभाष मजुमदार,घनश्याम भिरभरिया,अभिषेक पांडे,दीपक सिंह,मनीष सिंह,मोहन दास,राजू कुमार,रामा राव,लकी जयसवाल,प्रणय दास,अनूज मिश्रा सहित अन्य सदस्यों का अहम योगदान रहा
Comments are closed.