जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा द्वारा पहली बार दलमा में ट्रेक इवेंट का आयोजन किया गया। शाखा अध्यक्ष विष्णु गोयल की अध्यक्षता में पहली बार हुई ट्रेकिंग इवेंट में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़गी मौजूद थे। उन्होंने इवेंट में हिस्सा लिया और युवा मंच के इस नए और अनोखे कार्य की सरहना कि जो झारखंड में ऐसे सुंदर टूरिस्ट स्पॉट को प्रमोट कर रहे है। इस कार्यक्रम के संयोजक युवा डॉक्टर मुकेश पटवारी ने बताया कि दलमा एक बहुत ही खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट है। शाखा सचिव प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि इस ट्रेक इवेंट में युवा मंच के सदस्यों के अलवा उनके परिवार वालों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से मोहित मुनका, अंकित बजाज, रमेश अग्रवाल, सौरव सोंथालिया, अभिषेक नरेडी, अंकुश देबुका, अनिमेष छापोलिया, यश चैधरी, अपूर्व लिखमनिया आदि सदस्यों का योगदान रहा।
Comments are closed.