जमशेदपुर : क्राइम चेक ऑर्गेनाइजेशन के जिला कोऑर्डिनेटर और सामाजिक सेवा संघ के संयोजक राजेश सामंत के नेतृत्व मेंरविवार को एक प्रतिनिधिमंडल राहरगोड़ा क्रिश्चियन बस्ती स्थित सिद्धार्थ कंपनी के प्रबन्धन से मिला। इस दौरान कंपनी से आने वाली दुर्गंध को लेकर विरोध दर्ज कराया। सामाजिक सेवा संघ संयोजक राजेश सामंत ने बताया कि कंपनी में प्लास्टिक का झोला बनाया जाता है, यह कंपनी बस्ती के बीच में है और बगल में चर्च है झोला बनाने से अजीब तरह के दुर्गंध आती है जैसे सड़ा हुआ डेड बॉडी की तरह इस दुर्गंध से भविष्य में बीमारी फैलने की आशंका है। कंपनी प्रबंधक ने कहां की इसे ठीक किया जाएगा। राजेश सामंत ने कहा कि अगर सुधार नहीं हुआ तो क्राइम चेक ऑर्गेनाइजेशन और सामाजिक सेवा संघ इसकी लिखित शिकायत प्रदूषण विभाग से की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में मोहन भगत, सपन करवा कुंदन सिंह, विवेक गुप्ता, भूपति सरदार,सोनू श्रीवास्तव,राजा कालिंदी,अभय मींज, लिली हेंब्रम आदि उपस्थित रहे।
Comments are closed.