जमशेदपुर -ट्रेकिंग के लिए दलमा गये भाई-बहन भटकें, KUNAL के पहल पर वन विभाग एवं ग्रामीणों के मदद से किया गया रेस्क्यू
जमशेदपुर।
ट्रेकिंग के लिए दलमा गई जमशेदपुर की नेहा अग्रवाल (23वर्ष) अपने भाई सहित रास्ता भटक गईं है। ट्रेकर्स के मोबाइल फ़ोन भी बैटरी ख़त्म होने से स्विच ऑफ हो चुके हैं। फ़ोन बंद होने से पहले ट्रेकर नेहा अग्रवाल ने फ़ेसबुक मैसेंजर के माध्यम से भाजपा नेत्री फ़ातिमा शाहीन को अपने मोबाइल लोकेशन और फ़ोन नंबर भेजकर मदद के लिए आग्रह किया था। इसके बाद से ट्रेकर्स के फ़ोन बंद हैं। भाजपा आजादनगर मंडल की अध्यक्ष फ़ातिमा शाहीन ने मामले से पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी को अवगत कराते हुए जरूरी सहयोग का आग्रह किया। मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने ट्रेकिंग के लिए निकली नेहा अग्रवाल और उनके भाई के लोकेशन विवरण और फ़ोन नंबर की जानकारी साझा करते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक और जमशेदपुर के एसएसपी से त्वरित मदद पहुंचाने का निवेदन किया। झारखंड पुलिस मुख्यालय से फ़ौरन निर्देश मिलते ही जमशेदपुर एसएसपी के निर्देश पर ट्रेकर्स की रेस्क्यू अभियान तेज़ कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पटमदा डीएसपी के नेतृत्व में जमशेदपुर पुलिस की एक जाँच दल दलमा पहुँच चुकी है। पुलिस लापता हुए ट्रेकर भाई-बहन की खोजबीन की दिशा में तेज़ प्रयास कर रही है।
Comments are closed.