जमशेदपुर।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश स्टैडिंग सदस्य सह कोल्हान प्रभारी प्रेम कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दुसरी लहर दस्तक दे दी है।जमशेदपुर समेत जिला में 48 घंटे में कोरोना से एक मौत ओर 53 संक्रमीत हुए है।फिर भी सरकार के द्दारा कोरोना टेस्ट की कोई समुचीत ब्यबस्था अभी तक नहीं की गई ह्रै।कई राज्यों में पावंदी लगाना शुरू हो चुका है।कहीं कहीं रात्री कर्फ्यू तक लग चुका ह्रै।ऐसे समय में सरकार के गाइड लाईन के तहत टीएमएच में एक दिसंबर से कोरोना मरीजों का शुल्क लगेगा एलान किया गया है।जो की गरीब आम लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा ह्रै। कोल्हान में मात्र एक अस्पताल टीएमएच है, जहाँ गरीब साधारण परिबार के कोरोना पीड़ीतों का इलाज चल रहा था।जिससे आम लोगों का जीबन महामारी से बचाया जा रहा था।गरिवों की सरकार बोलने बाले झारखण्ड सरकार अभी तक सभी कामों में विफल रही है।कोरोना महामारीके आड़ में सारा विकास कार्य ठप पड़ा है।
कोल्हान में एक मात्र सरकारी अस्पताल MGM खुद सदियों से बिमार पड़ा है।कोरोना महामारी के लगभग नौ माह हो चले है।लेकीन कोरोना के इलाज के लायक सरकार इस अस्पताल को सुदिढ़ एवं संसाधनयुक्त नही बना पायी है।ठंढ़क की शुरुआत हो गयी है हरेक बेड पर कम्बल तक उपलब्ध नही ह्रै।देख और सुनकर तज्जूब होता है।MGM में जो भी कोरोना मरीज जाता है उसको टीएमएच रेफर कर दिया जाता है।टीएमएच में सरकारी खर्च पर इलाज चल रहा था।तो लोग जिन्दगी बचा लेते थे।एक दिसम्बर से पैसे के आभाव में लोग MGM में दम तोड़ देगें।
सम्पन्न कोरोना मरीज आज भी टीएमाएच में इलाज नहीं कराते है।वे लोग कलकत्ता, बम्बई, दिल्ली, मद्रास बड़ा बड़ा प्राईवेट अस्पताल में ही इलाज कराते है।
अतः आम आदमी पार्टी झारखण्ड सरकार को अनुरोध पूर्वक सलाह देती ह्रै कि अपने कोरोना गाईड लाईन में सुधार कर पुनः एक दिसम्वर के बाद भी टीएमएच में सरकारी खर्च पर कोरोना इलाज पूर्व की भाती चालु रखे, नहीं तो सरकार को आम जनों के कोपभाजन का शिकार बनना पड़ेगा और पार्टी कोरोना काल में भी बाध्य होकर सड़क पर उतरेगी, जिसकी सारी जिम्मेदारी झारखण्ड सरकार की होगी।
Comments are closed.