जमशेदपुर।
सूर्य मंदिर सिद्धगोरा जमशेदपुर में लोक आस्था छठ महापर्व सायं कालीन अर्ध्य के शुभ अवसर पर टीम प्रन्यास जमशेदपुर एवं हेल्प क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में प्राथमिक उपचार शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में माननीय पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, कुणाल सारंगी, दिनेश कुमार, कुलवंत सिंह बंटी, सूर्य मंदिर छठ पूजा समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार, टीम प्रन्यास-जमशेदपुर के उज्जवल प्रकाश तिवारी, निधि केडिया, अंकित आनंद, डॉ अनूप कुमार हेल्प क्रॉस सोसाइटी के बलविंदर शर्मा, विनोद कसेरा एवं दर्जनो सवास्थकर्मी उपस्थित थे। इस शिविर में सैकड़ों श्रद्धालु भक्तगन अपने स्वास्थ्य की जांच कराते हुए नजर आये एवं टीम का शुक्रिया अदा किए।
Comments are closed.