जमशेदपुर। मारवाडी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर मंगलवार की प्रातः 6 से 8.30 बजे तक बिस्टुपुर स्थित मोदी पार्क के पास जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 88 लोगो के रक्त एवं ब्लड प्रेशर की जांच की गई। यह कार्यकम शाखा अध्यक्षा मनीषा संघी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इसे सफल बनाने में सचिव उषा चैधरी, संथापक ममता अग्रवाल, सुशीला अग्रवाल, अनीता खेमका आदि का सहयोग रहा।
Comments are closed.